कोरबा। भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया । इसी अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र की सक्रिय समाजसेवी संस्था प्रेरणा महिला मंडल ने विशेष पहल करते हुए कुसमुंडा थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी के नेतृत्व में सदस्य बबली दिनकर, कविता रंजन, सरोज विश्वकर्मा और अमिता सोनी ने थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी सहित समस्त थाना स्टाफ को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया। बहनों ने पुलिस कर्मियों को समाज की रक्षा और सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की कामना की।इस अवसर पर थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उपहार स्वरूप ‘सुरक्षा का वादा’ किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और भाईचारे का यह बंधन समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता हैप्रेरणा महिला मंडल ने बताया कि रक्षाबंधन केवल पारिवारिक पर्व नहीं, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारे और संरक्षण की भावना का प्रतीक है। इस तरह के आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग व विश्वास मजबूत होता है।
रक्षाबंधन पर प्रेरणा महिला मंडल की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहते हुए इसे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सद्भाव का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।