पूर्वी दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लॉसेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी मंडोली जेल में चादर के फंदे के सहारे लटका मिला। स्वतंत्रता दिवस की रात को गैंगस्टर जेल नंबर 15 में अपने बैरक में लोहे की जाली के सहारे फंदे से लटका हुआ था। आशंका है कि उसने खुदकुशी की है। हर्ष विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। गैंगस्टर ने खुदकुशी क्यों की है, उसे जेल में किसी प्रतिद्वंद्वी गिरोह या फिर कुछ दिनों पहले कार्रवाई के दायरे में आए जेल अधिकारियों से खतरा था। इन सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।