
गोधना। आदर्श ग्राम गोधना में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकली।
यह शेरा चौक, अंबेडकर चौक, चंडी चौक, गणेश मोहल्ला, महावीर मोहल्ला, मिलन चौक, भाठापारा होते हुए फिर शिशु मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालु भक्ति गीतों और जयकारों के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में सजीव झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। राधा, कृष्ण और बलराम के रूप में सजे बच्चों का ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। महिलाओं ने श्रद्धाभाव से श्रीफल, दूध, दही, माखन-मिश्री भगवान को अर्पित कर पूजा की। कृष्ण स्वरूप बालक ने मटकी फोडक़र उत्सव को जीवंत बना दिया। ग्वाल समुदाय ने परंपरागत सहयोग दिया। उमेंद राम धीवर ने श्रद्धालुओं को माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया।