राहौद। नगर और ग्रामीण इलाकों में लगातार बिजली कटौती से राहौद के लोग परेशान हैं। हर दिन आठ से दस बार बिजली का आना-जाना हो रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और व्यापारी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और लापरवाही से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। अघोषित बिजली कटौती ने गर्मी की मार को और भी भयानक बना दिया है। दिन हो या रात, किसी भी समय बिजली चली जाती है। घरों में पंखे और कूलर बंद हो जाते हैं। लोग रातभर जागते हैं। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। लोग बिजली विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
मुलमुला में एक माह से बनी हुई है समस्या ग्राम पंचायत मुलमुला में पिछले एक माह से बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। गांव के सब स्टेशन से बार-बार बिजली बंद की जा रही है। बिजली विभाग इसे सुधार कार्य बता रहा है, लेकिन हर दूसरे-तीसरे दिन बिजली काट दी जाती है। सामान्य बारिश या हल्की हवा चलते ही बिजली चली जाती है। इससे गांव के लोग दिन-रात परेशान हैं। कामकाज प्रभावित हो रहा है। किसान मोटर नहीं चला पा रहे और दुकानदारों का काम ठप हो रहा है। गर्मी में लोग बिना पंखे के सोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।