अकलतरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सर्व यादव समाज नगर और तहसील द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन के सामने से शुरू हुई यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा और राउत नाचा शामिल रहा। जय श्रीकृष्ण के नारों से नगर गूंज उठा। शोभायात्रा भगवान परशुराम मार्ग, सब्जी मंडी रोड, शास्त्री चौक, पोस्ट ऑफिस मार्ग, आजाद चौक होते हुए यादव समाज के सामुदायिक भवन पहुंची। वहां समाज के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और आरती की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण यादव समाज के आराध्य देव हैं। समाज देशभर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता है। समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने का संकल्प लें। द्वारिका यादव ने कहा, यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। युवाओं को समाज को शिक्षित और मजबूत बनाने में आगे आना चाहिए। सामुदायिक भवन के सामने खीर और पूड़ी का वितरण किया गया।
भंडारे में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भोको यादव, सूरज यादव, संदीप यादव, लम्क्षीकांत यादव, नंद यादव, छोटे यादव, सुरेश यादव, अमित कुमार यादव, धनीराम यादव, भागवत यादव, टेकराम यादव, महेश यादव, हरकुमार यादव, सनत कुमार यादव, कुश यादव, मनोज यादव, मोना यादव, फिरंगी यादव, जगत यादव, उमेश यादव, राजेश यादव, अनिल यादव, डग्गू यादव, राहुल यादव, जीवराखन यादव, सुंदर यादव, जगदीश यादव, बिजनंदन यादव, रामलाल यादव, सतीश यादव, अजय यादव, शेखर यादव, प्रवीण यादव, कृष्णा यादव, राखी यादव, आशु यादव, पवन यादव, पिंटू यादव, अंशु यादव, जियांश यादव, अतिष यादव, विक्की यादव, नमन यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे।