कोरबा। ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन एमजेएफ लायन कैलाश गुप्ता (रीजन चेयरमेन) के मुख्य आतिथ्य में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। उक्त समारोह में पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल जी (चेयरमेन, लायंस पब्लिक स्कूल) गेस्ट ऑफ ऑनर थे। साथ ही लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना अध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्जवलित कर भारत माता एवं महात्मा गांधी जी की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर.रात्रे द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। स्वागत उद्बोधन पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात् वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण पश्चात् क्लब अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाईयॉ देते हुऐ अपने उद्बोधन में कहा कि देशभक्तो के शहादत के बाद आज हमें जो आजादी प्राप्त हुई है उसके लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने राष्ट्र के संविधान व नियमों का सम्मान करते हुये देश के विकास में योगदान दे। इसी क्रम में विद्यालय के चेयरमेन एवं कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दिन हम सभी वीर शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और अपनी अपनी क्षमता अनुरूप देश के लिए कार्य करे। हमारा एक छोटे से छोटा प्रयास देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। अंत में मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन कैलाश गुप्ता जी ने कहा इस विद्यालय का हर एक छात्र कल के भावी राष्ट्र निर्माता है। बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र, समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। उद्बोधन पश्चात् अतिथियो को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इसी क्रम मे अतिथियो द्वारा लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किये जा रहे नवीन स्थायी प्रोजेक्ट एम्बूलेंस सुविधा का विधिवत् लोकार्पण किया गया। साथ ही मॉ मड़वारानी मंदिर परिसर में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल, लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल और आटो सेंटर कोरबा के द्वारा श्रद्धालुओ के लिए शीतल पेय जल पानी प्याऊ का भूमि पूजन कराया गया।उक्त कार्यक्रम मे क्लब सचिव लायन दर्शन अग्रवाल जी, श्रीमती मनोरमा शर्मा (वाईस प्रीसिपल), सुभाष अनंत (एकेडमिक हेड), कार्यक्रम संयोजक लायन मनोज गुप्ता, श्री रामसागर (बटालियन डीएसपी) एवं अन्य अभिभावकगण, छात्रगण एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।