जांजगीर। फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में एक सहायक शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह मामला नवागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हा का है, जहां सहायक शिक्षक एल.बी. जनकराम चौहान को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ को मिली शिकायत के बाद बीईओ नवागढ़ ने मामले की जांच शुरू की। इसमें खुलासा हुआ कि जनकराम चौहान ने वर्ष 2003 की 12वीं की परीक्षा में रमाशंकर नामक व्यक्ति की अंकसूची का इस्तेमाल कर नौकरी पाई थी। दरअसल, रमाशंकर के रोल नंबर 22500164 वाली अंकसूची का उपयोग कर चौहान ने शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। बाद में, चौहान ने एक अलग अंकसूची जमा की जिसमें प्राप्तांक भिन्न थे, जिससे संदेह पैदा हुआ। स्कूल के प्राचार्य से हुई पूछताछ में यह भी पुष्टि हुई कि रमाशंकर के रोल नंबर वाला कोई भी छात्र कभी स्कूल में उपस्थित नहीं हुआ था। जांच में चौहान के कृत्य को गंभीर कदाचार और नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया।