जांजगीर। जिले के जिला प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान (डाइट), जांजगीर में आयोजित पीपीटी 25 और एमसीए 25 प्रवेश परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट्स) के टैम्परप्रूफ लिफाफों में प्रविष्टि के दौरान विसंगतियां पाई थीं।
इस पर व्यापमं ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि डाइट के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।जिला प्रशासन ने केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए कहा कि परीक्षा पूर्ण होने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिफाफों पर केंद्राध्यक्ष की सील नहीं लगाई गई, जो परीक्षा संचालन की गोपनीयता और पारदर्शिता के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। व्यापमं द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, स्कैनिंग के दौरान यह गड़बड़ी उजागर हुई थी। परीक्षा केंद्र क्रमांक 1804, डाइट जांजगीर में प्रयुक्त टैम्परप्रूफ लिफाफों में अनधिकृत प्रविष्टि और सील की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी ने जांच कर रिपोर्ट व्यापमं को भेज दी है।