कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के वैद्यराज अरुण कुमार शुक्ला के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद को घर-घर पहुंचने में किए जा रहे प्रयासों को अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद राजघाट नई दिल्ली ,अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी चिकित्सा आर्गनाइजेशन व आयूष मंत्रालय दिल्ली के संयुक तत्वाधान से को योग, प्राकृतिक चिकित्सा, व आयुर्वेदिक वनस्पतियो को घर घर गांव गांव व सुदूर वनांचल क्षेत्रो में योग रथ के माध्यम 6 जून 2025 से 21जून 2025 तक पूरे बैकुंठपुर कोरिया जिले में प्रचार करने वाले सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष में 21 से 23 जुलाई आरोग्य संवाद कार्यक्रम आयोजित प्रगति मैदान दिल्ली मे अंतरास्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष के आनंद बिरादर व आयूष मंत्रालय दिल्ली के सचिव श्री श्रीवास्तव व अन्य सभापतियों द्वारा सम्मानित किया गया 19 अगस्त 2025 को योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा, डॉ छगनलाल सोनवानी व अन्य सभी सदस्यों द्वारा बृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में वैद्यराज पंडित अरुण कुमार शुक्ला वनौषधालय बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ सम्मानित किया गया।