अकलतरा। नेशनल हाईवे रोड तरौद चौक में ट्रक ड्रायवर से लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना अकलतरा के तरौद चौक का है।
इस संबंध में अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज तिवारी निवासी अहिवारा नंदनी खुदनी थाना नंदनी जिला दुर्ग. के द्वारा 14 जुलाई को जे. के. लक्ष्मीन सीमेट फैक्ट्री अहिवारा जिला ‘दुर्ग से ट्रक कमांक सीजी 04 एच.डब्ल्यु 6317 में सीमेंट लोड करके चांपा के लिये अपने हेल्फर नारायण पटेल के साथ गाडी लेकर निकला था।
लगभग 5 बजे सुबह तरौद चौक अकलतरा नेशनल हाइवे पर पहुंचकर चांपा जाने के रास्ता पूछने के लिये गाडी को खड़ी किया, उसी समय मोटरसाइकिल में सवार होकर चार युवक आए एवं गाडी के केबिन के ऊपर जबरदस्ती चढक़र ड्राइवर एवं हेल्पर से मारपीट करते हुये पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर एक व्यक्ति अपने हाथ मे रखे चाकू से मारने लगा। पेट के दाहिने तरफ चोट लगा व ट्रक के केबिन ऊपर पर्स रखा हुआ था जिसमे नगदी रकम 5 हजार रूपये को लूट कर ले गये। घटना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 309(4),3(5) बीएनएस के अंतर्गत विवेचना में लिया गया था। पूर्व में आरोपी निखील उर्फ रिंकू मरावी एवं रंजनीकांत खाण्डेकर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है, एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण के अन्य आरोपी विकाश उर्फ छोटा पटेल निवासी जयरामनगर जो घटना घटित कर फरार था। जिसे मंगलवार 19 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।