
बम्हनीडीह । ग्राम पिपरदा में निजी जमीन पर राखड़ डंपिंग का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है। इस डंपिंग कार्य के चलते प्रतिदिन 40 से 50 ट्रेलर सडक़ किनारे खड़े रहते हैं। अव्यवस्थित पार्किंग और मुख्य मार्ग पर ट्रेलर खड़े होने से ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पोशानी का सामान पुलिस ने मौके पर पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेलरों को लापरवाहीपूर्वक सडक़ पर खड़ा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की और आरोपी चालक सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की। ट्रेलर चालक गुरमीत सिंह और उसके साथ 7 ट्रेलर मौके पर ही जब्त किया गया। आरोपी र चालक और गवाहों को साथ लेकर पुलिस वापस थाना पहुंची। जांच में पाया गया कि आरोपी का यह कृत्य धारा 285 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निजी जमीन मालिक ने केवल अपने फायदे के लिए यह राखड़ डपिंग शुरू की है।इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेलर रोजाना सडक़ किनारे खड़े रहते हैं। इस कारण बच्चों की स्कूल बसें समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं।
आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने इस मामले में केवल वाहन चालक ही नहीं बल्कि राखड़ डंपिंग और अव्यवस्थित पार्किंग से जुड़े अन्य लोगों को भी जिम्मेदार माना है। जिनके नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं उनमें गुरमित सिंह, दिलीप कुमार मेहता, मोहम्मद अमीम अंसारी, मनिन्दर सिंह, गुरदेव सिंह, जय प्रकाश कुमार मेहता, कुंभकरण केंवट और देवेंद्र सल्लाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी और मामले की विवेचना जारी है।