रांची। केंद्रीय कारा पलामू में बंद माओवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ दिनेश उर्फ अमरजीत सिंह उर्फ कुलदीप उर्फ बड़कू उर्फ मारंग बाड़ू उर्फ डीजी उर्फ साहेब उर्फ बाबा को अब ईडी ने अपने केस में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश गोप को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है और उसे इस केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के हाथों 21 मई 2023 को नेपाल से गिरफ्तारी के बाद से ही दिनेश गोप न्यायिक हिरासत में है। उसपर गिरफ्तारी के पूर्व झारखंड सरकार ने 25 लाख व एनआईए ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। वर्तमान में वह केंद्रीय कारा पलामू में बंद है।

ईडी ने एनआईए में दर्ज टेरर फंडिंग से संबंधित केस के आधार पर ही पीएमएल अधिनियम के तहत इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) किया था। उसी केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इस केस में ईडी ने जुलाई 2023 में लगातार दो दिनों तक दिनेश गोप से पूछताछ भी की थी। इसके बाद उसके विरुद्ध छानबीन होती रही और अंतत: उसे अपने केस में गिरफ्तार दिखाया।

लेवी-रंगदारी से लेकर पुलिस-प्रशासन, नेताओं के सहयोग तक की जानकारी जुटा रही है ईडी

झारखंड सहित कई राज्यों के लिए कुख्यात रहा दिनेश गोप की पुलिस-प्रशासन, नेताओं आदि से कितना बेहतर संबंध था, ईडी ने इसकी भी जानकारी जुटाई है और अपना अनुसंधान जारी रखा है। अब गिरफ्तारी के बाद उसके लेवी-रंगदारी वसूलने के पूरे तंत्र व उस राशि के निवेश की जानकारी जुटा रही है।