
सक्ती। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप में सजकर प्रस्तुति दी। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक वर्ग के बच्चों ने कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, आरती और जयकारों के साथ हुई।अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शक्ति शाखा की अध्यक्ष सुमन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल, समाजसेविका सरोज राजेश अग्रवाल, महिला मोर्चा शक्ति नगर मंडल की पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंदी कसेरा मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल, सहसचिव डमरुधर देवांगन, सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल, प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने सराहा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। सुमन अग्रवाल और उषा अग्रवाल ने कहा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं सभी को प्रेरणा देती हैं। यह दिन उत्साह और उल्लास का प्रतीक है। महिला समिति की अन्य सदस्यों ने भी बच्चों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों और बच्चों का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण हुआ। पूरे विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल रहा।