कोरबा। कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 34 स्थित खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की बदहाल स्थिति का संज्ञान लेते हुए नगर निगम कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत स्वयं कॉलोनी पहुंचीं। उन्होंने पूरे कॉलोनी का घूम-घूमकर निरीक्षण किया और नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।कॉलोनीवासियों ने महापौर को बताया कि यहां नाली के अभाव में गंदा पानी सीधे सडक़ पर बहता है, जिससे जगह-जगह कीचड़ और दुर्गंध फैल रही है। नियमित झाड़ू न लगने और सफाईकर्मियों की लापरवाही से पूरा इलाका गंदगी का ढेर बन गया है। लोगों ने चिंता जाहिर की कि इस लापरवाही के कारण बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।महापौर संजू देवी राजपूत ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और ज़ोन प्रभारी भूषण उरांव को फटकार लगाते हुए कहा की जनता की परेशानी को अनदेखा करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सफाई और नाली की समस्या पर तुरंत कार्यवाही हो। जो भी ठेकेदार या कर्मचारी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने और नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व पार्षद दीपक यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। महापौर ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और जल्द ही कॉलोनी में साफ-सफाई एवं पानी निकासी की स्थिति में सुधार नजर आएगा।