अहमदाबाद। अहमदाबाद के खोखरा-मणीनगर पूर्व इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र की पेपर कटर से हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। स्कूल में नौ हजार के करीब छात्र-छात्राएं हैं।

वहीं, आरोपित छात्र की एक अन्य छात्र से हुई चैट सामने आई है। इसमें वह अपराध को अंजाम देने की बात को स्वीकारते नजर आ रहा है। उसे अपने इस जघन्य कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।

स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप

उक्त छात्र ने जब उससे पूछा कि क्या चाकू तुमने मारा था तो आरोपित छात्र लिखता है कि हां..। फिर वह मारे गए छात्र के बारे में पूछता है कि वैसे वह कौन था। इस पर आरोपित छात्र लिखता है नयन संताणी। इसके बाद आरोपित को उसका मित्र समझाता है कि चाकू नहीं मारना था- पिटाई कर देते।