
कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के पसान रेंज के पनगंवा गांव में सक्रिय हाथियों का दल अब केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल में स्थित साल्ही पहाड़ पहुंच गया है। हाथियों के दल को आज यहां विचरण करते हुए तथा चिंघाड़ लगाते देखा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों के निगरानी में जुट गए हैं। साल्ही पहाड़ के आसपास गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में (44) हाथी आ गए हैं जो कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अत: सावधानी बरतें तथा हाथियों से दूरी बनाए रखें। हाथियों के गांव के पास आने पर उसे देखने की चेष्टा न करें बल्कि वन विभाग को तत्काल सूचना दें ताकि विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही कर सके।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों ने साल्ही पहाड़ में पहुंचने से पहले रास्ते में पाली दुल्लापुर सहित अन्य गांवों में कई किसानों की धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले हाथियों का यह दल पसान रेंज के पनगंवा गांव में घुस गया था जिससे ग्रामीणों में काफी अफरातफरी मच गई थी। बस्ती में घुसे हाथियों को ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए खदेड़ दिया था। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद गजदल ने दिन भी जंगल में विश्राम किया और शाम होते ही मूव्हमेंट करने के साथ ही आगे की ओर बढ़ गया तथा पसान रेंज की सीमा को पार कर केंदई रेंज अंतर्गत सिरमिना सर्किल में स्थित साल्ही पहाड़ पहुंचकर वहां डेरा डाल दिया है। वर्तमान में हाथियों का लोकेशन यहीं पर दिखा रहा है जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए भी कराई जा रही है।