दरभंगा। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, टिकट के दावेदार भी खुलकर सामने आने लगे हैं। ऐसे तो दावेदारी से हर दल के सुप्रीमो परेशान हैं, लेकिन, सबसे अधिक दावेदारी राजद के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसमें कई ने अभी से बागी के रूप में तैयारी भी शुरू कर दी है।

दरअसल, कई ने सामने वाले दिग्गज नेता को देख मान लिया है, उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिलने वाला है। ऐसे में तेज प्रताप यादव के सहारे सामाजिक न्याय की चेतना जगाने के लिए क्षेत्र में जाने के लिए आतुर हैं। दरभंगा जिले के हायाघाट और कुशेश्वरस्थान सुरक्षित क्षेत्र में हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर चुके हैं।

हायाघाट क्षेत्र के उज्जैना में उन्होंने सभा को संबोधित कर अपने को दूसरा लालू प्रसाद यादव बताकर समर्थकों में जोश भर दिया है। बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव के लिए अंदर ही अंदर कई बड़े नेता काम कर रहे हैं। जिनकी नजर सभी विधानसभा सीटों पर है। इसमें चुनाव लड़ने वाले नेताओं को जातीय समीकरण के तहत चिह्नित किया जा रहा है। कई ने तो दो कदम आगे बढ़कर अपने क्षेत्र में तेज प्रताप का कार्यक्रम भी ले रहे हैं। कई नेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि समय नजदीक आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा।