
नई दिल्ली। डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रविवार को अगरतला डायवर्ट करना पड़ा था। इस प्लेन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी तैनात थे। मौसम में सुधार होने के बाद प्लेन को अगरतला से रवाना कर दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया था। इसमें कहा गया था कि खराब मौसम के कारण सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की फ्लाइट को अगरतला डायवर्ट किया गया। बता दें कि इंडिगो ने भी गुवाहाटी में खराब मौसम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी।