कोरिया बैकुंठपुर। उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन समिति बैकुंठपुर द्वारा 23 अगस्त को शहर में सतत बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने, जानभागीदारी सुनिश्चित करने, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सडक़ सुरक्षा को जानआंदोलन का रूप देने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विकासखंड स्तरीय विभिन्न हाइ स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ: देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश कुमार जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता के निर्णायकों व अतिथियों के स्वागत के साथ उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों,शिक्षक गण, विद्यार्थीगण,अभिभावकों,गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस गंभीर विषय पर हुए वाद विवाद में यातायात नियमों के पालन, लापरवाहियाँ, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, हेलमेट तथा सीटबेल्ट के महत्व, नशे में वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियां इत्यादि पर अपने-अपने तर्कों को बेहद प्रभावशाली व प्रखरता से रखने से सभी मुकाबले बेहद रोचक रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित तिर्की सेजस बैकुंठपुर, द्वितीय स्थान प्रिंसी राजवाड़े हायर सेकेंडरी सलका,तृतीय स्थान सीनू विश्वकर्मा हायर सेकेंडरी बरदिया को निर्णायक मंडल द्वारा नगद पुरुष्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सक्रिय भागीदारी की भावना को प्रोत्साहन मिलते रहने के आशय से अन्य 03 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए उपस्थित सभी जनों को उल्लास शपथ दिलाते हुए श्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट किया कि सडक़ सुरक्षा सिर्फ सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं,अपितु यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है तथा स्वयं यातायात नियमों का पालन करने व दूसरों को प्रेरित करने सभी से संकल्प लिया।संपूर्ण कार्यक्रम को आयोजित व सफल बनाने में वि.खं.साक्षरता मिशन समिति के नोडल अधिकारी विजय नाथ बाजपेई एवं सुश्री एलिस महिमा वि.खं.साक्षरता समिति ने महती भूमिका निभाते हुए आयोजन समिति के सभी सदस्यों सहित उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।