चरचा कालरी। चर्चा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका शिवपुर चर्चा में लगातार कोरिया की वारदात हो रही है किंतु चर्चा पुलिस भी तत्परता से आरोपियों को पकड़ रही है थाना चरचा, जिला कोरिया में नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 8 निवासी प्रार्थी सुमित कुमार चखियार, निवासी स्टाफ कॉलोनी चरचा, द्वारा चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
प्रार्थी ने बताया कि वह चरचा ईस्ट कटगोडी ब्लॉक में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है। 01 अगस्त 2025 को अपने निजी कार्य हेतु पैतृक निवास अम्बिकापुर गया था और अपने क्वार्टर को ताला बंद कर चाबी अपने पास रखा तथा देखरेख हेतु दूसरी चाबी नौकरानी ममता सारथी को दी थी। दिनांक 02 अगस्त की शाम को नौकरानी ने मोबाइल पर सूचना दी कि घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोर भीतर प्रवेश कर गए हैं, जिसके बाद प्रार्थी तत्काल पहुंचा। जांच करने पर सामने का जाली काटा हुआ, दरवाजे का ताला टूटा हुआ तथा आलमारी का लॉक तोडऩे का प्रयास पाया गया। रसोईघर से ड्राईफ्रूट और मिक्सचर गायब थे। सामान का मिलान करने पर दो बैग (लाल एवं काले रंग के), तीन लैपटॉप (डेल, एलजी एवं एसर कम्पनी के), चार मोबाइल (एक सैमसंग व तीन नोकिया कम्पनी के), चांदी की मूर्ति, चांदी का सिक्का तथा आभूषण व अन्य सामग्री कुल कीमत लगभग रू.1,24,000/- चोरी होना पाया गया। इस संबंध में थाना चरचा में अपराध क्रमांक 163/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार संदेहियों से पूछताछ की गई, जिसमें अपचारी विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 वर्ष, निवासी घुटरी दफाई चरचा से पूछताछ की गई। पूछताछ पर उसने अपने साथी (विधि विरुद्ध बालक) उम्र 16 वर्ष, निवासी घुटरी दफाई चरचा के साथ चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गये तीनों लैपटॉप, चार मोबाइल, गले का हार एवं दोनों बैग बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान दोनों ने विस्तृत रूप से अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके आधार पर उन्हें विधि विरुद्ध बालक मानते हुए गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण मैं चर्चा पुलिस द्वारा आरोपी को पडक़र आमजन का विश्वास और मजबूत किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रमोद पाण्डे, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण राजवाडे, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह तथा पुलिस सैनिक सतीश सिंह, राजेश टाण्डे और विकास सिंह का विशेष योगदान रहा। इस प्रभावी कार्रवाई से कोरिया पुलिस ने पुन: यह सिद्ध किया है कि अपराध चाहे कितना भ संगठित अथवा सुनियोजित क्यों न हो, अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरियों की वारदात वह अन्य अपराधी घटनाओं में नाबालिक बच्चों की सक्रियता ज्यादा हो रही है जो की बेहद ही सोचनीय है पुलिस प्रशासन को यह मंथन करना होगा कि आखिर बच्चे आपराधिक गतिविधियों में क्यों लिप्त हो रहे हैं।