कोरबा। एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में 1 सितंबर से कोयला कामगारों की हाजिरी बायोमेट्रिक्स के माध्यम से लगेगा। जिसको लेकर यूनियन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के मध्य चर्चा हुई। जिसमें कहा गया कि सुबह 8 बजे बायोमेट्रिक्स के द्वारा हाजिरी लगाया जाएगा। 15 मिनट पहले से ही हाजिरी लगाने का काम शुरू हो जाएगा जो 15 मिनट और अतिरिक्त समय तक लगेगा। जो कामगार देर में आते हैं उनका एमटीके हाजिरी लगाएगा। महीने में अगर तीन दिन देर से ड्यूटी आता है कामगार तो उनका सीएल व ईएल में कटौती की जाएगी। अगर यह दोनों नहीं होगा तो सैलेरी से पैसा काटा जाएगा। बैठक में यूनियन प्रतिनिधि शेख चांद मंसूरी, छंदराम राठौर, हर नारायण केशरवानी, संतोष मिश्रा ने और भी कई सुझाव दिए। संडे ड्यूटी को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि संडे ड्यूटी में कटौती न किया जाए, क्योंकि पिछले दिनों प्रबंधन ने सूची निकालकर निर्देश दिया है कि सभी कामगारों को ड्यूटी के आधार पर संडे ड्यूटी मिलेगा।