
जांजगीर नैला। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की याद में मनाया जाता है। 23 अगस्त 2023 को हम सभी भारतीयों के लिए यह बहुत ही गौरवान्वित समय था कि हम अपने पहले प्रयास में ही चंद्रमा के दक्षिणी भाग में पहुंच गए । राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की याद में ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कक्षा छठवीं से बारहवी के सभी छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी मां सरस्वती की छाया चित्र पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव ,कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती दामिनी कश्यप , मीना यादव ,प्रिया कोसरे ,पुष्पेंद्र राजनाथ ,राकेश पठारे ,किरण गोयल ,हेमंत ढीमर की उपस्थिति में पूजा अर्चना एवं माला अर्पण कर किया गया। निर्णायक गण का स्वागत रेस्मा कश्यप,साधना कश्यप एवम मानस राज के द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया । स्कूल के सभी छात्र – छात्राओं के द्वारा मॉडल,पोस्टर के माध्यम से भारत के इसरो द्वारा अंतरीक्ष में परचम लहराकर आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत की गई। आज इसरो की पहुंच पूरे अंतरिक्ष मे है । इस अवसर पर सभी स्कूली छात्रों द्वारा मिसाईल मेन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को याद करते हुए अंतरिक्ष और मिसाइल की अद्भुत पोस्टर ,पैन्टिन्ग किया गया। निर्णायकों ने छात्र – छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्रदान किया। सभी बच्चों ने इसरो पर आधारित सुंदर पोस्टर, पेंटिंग बनाए। ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव ने सभी बच्चो के कौशल को प्रोत्साहित किया और कहा कि सभी बच्चों में भिन्न- भिन्न प्रतिभाएं होती है। शिक्षकों को उनकी प्रतिभा को पहचानना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके । इनके सपनो की उड़ान धरती से अंतरिक्ष तक पहुंच सके। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेंद्र राजनाथ सहित विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।