यमुनानगर। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण द्वारा की गई पहल पर साइकिल चलाते हुए हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे। यह साइकिल यात्रा नशा विरोधी जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई।कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा स्वयं साइकिल चलाकर विधानसभा की कार्रवाई में पहुंचे। इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस प्रेरणादायक पहल का हार्दिक स्वागत करता हूं और हरियाणा के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे नशे से दूर रहें और पर्यावरण की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए संदेश में कहा कि सभी नागरिक नशे से सदा दूर रहें व सभी नागरिक मिलकर पर्यावरण का संरक्षण करें।