कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में लंबे इंतजार के बाद आज नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्माण की शुरुआत हो गई। ओडग़ी नाका स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप बनने वाले इस भवन का भूमि पूजन गणेश चतुर्थी के अवसर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी रहीं।
विधायक श्री राजवाड़े ने कहा कि पिछले 27 वर्षों के संघर्ष का परिणाम आज जिले को मिला है, यह रजत जयंती वर्ष का एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता एवं समय सीमा का पालन करते हुए 16 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इसे जिले के लिए प्राइम लोकेशन बताया और कहा कि नालंदा परिसर निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होंने नगर पालिका की खाली भूमि पर अन्य विभागों के लिए भी भवन निर्माण कराने की बात कही। पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने कहा कि जिले के गठन के बाद से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अभाव था, जो अब पूरा हो रहा है। 2.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आधुनिक कार्यालय पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत देगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला वन मंडल अधिकारी चंद्रशेखर शंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, बैकुंठपुर एसडीएम उमेश पटेल, सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।