कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। यहां के कोरबी सर्किल के खुर्रूपारा में 33 तथा सखोदा में 9 हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 10 हाथियों ने अन्यत्र रूख कर लिया है।
कोरबी सर्किल में मौजूद हाथियों के दल ने बीती रात फुलसर गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को बुरी तरह रौंद दिया। जबकि एक दंतैल हाथी अलग होकर बस्ती होते हुए कोरबी बस स्टैंड के समीप पहुंच गया और उसके पीछे एसईसीएल द्वारा निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं हाथियों को भगाते समय क्षेत्र में विनोद नामक एक युवक गिरकर घायल हो गया। बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं पर विभाग के द्वारा हाथियों की आवाजाही के संबंध में क्षेत्रवासियों को मुनादी व लाउडस्पीकर से सूचना नहीं दी जा रही है जिससे ग्रामीण नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। फसल नुकसानी का उचित मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है लेकिन उन्हें पर्याप्त मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों का दौरा भी पिछले कई दिनों से नहीं हो रहा है, न ही हाथियों से बचाव के लिए विभाग की ओर से किसी प्रकार रोकथाम की जा रही है जिससे कभी भी जनहानि होने की आशंका बनी रहती है। विभाग के रवैये से ग्रामीणों में नाराजगी व निराशा है जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है।