मालखरौदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय राठौर और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर थानेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में 40वां नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आर.के. राज (शिशु रोग विशेषज्ञ), जितेंद्र सिंह राज (स्टोर इंचार्ज), फार्मासिस्ट ऋतु नेताम, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता रवि खांडे, नेत्र सहायक अधिकारी राजेंद्र लहरे, सुरेश मनहर, दिकपाल टंडन, भूपेश राठौर, मुकुंद कौशिक और विष्णु यादव सहित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि देश और छत्तीसगढ़ में 1500 से अधिक नेत्र रोगी कॉर्निया की खराबी के कारण अंधत्व का जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए नेत्रदान एक महत्वपूर्ण माध्यम बन सकता है। जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक नागरिक नेत्रदान के लिए पंजीयन कर सकते हैं।