अकलतरा। नगर में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल है। बीती रात नगर के बजरंग चौक में स्थित सुनील किराना स्टोर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले को तोडक़र अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे 15 लीटर तेल के 5 टीपे, काउंटर में रखे लगभग 10 हजार रुपए चिल्लर और 10 से 15 हजार रुपए के फटे पुराने नोट पार कर दिए। चोरी की कुल अनुमानित राशि लगभग 25 हजार रुपए बताई गई है। दुकान संचालक सुनील जैन जब सुबह करीब 7.30 बजे दुकान पहुंचे तो उन्होंने शटर में लगा ताला टूटा हुआ पाया। शटर का निचला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की उपस्थिति में जब दुकान का शटर उठाकर जांच की गई तो चोरी की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ आसपास लगे सीसी कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही साइबर टीम की मदद से मोबाइल टावर की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पांच दिन पहले माता के मंिदर में हो चुकी है चोरी पांच दिन पूर्व 22 अगस्त को नगर के महामाया मंदिर के पास स्थित जय मां संतोषी मंदिर में भी चोरी हुई थी। चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपेटी में रखे पैसे चुरा लिए थे। मोहल्लेवासियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद विवेचना की बात कही गई थी। पांच दिनों के भीतर नगर में दो बड़ी चोरियों की घटनाएं घटित होने से रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना घर कर रही है। नगरवासियों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है।