कटड़ा। अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भीषण हादसे के बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। यात्रा के जल्द सुचारू होने की उम्मीद में आधार शिविर कटड़ा में लगभग सात हजार श्रद्धालु रुके हुए हैं। श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के पंजीकरण और सूचना केंद्रों पर यात्रा शुरू होने की जानकारी ले रहे हैं। कई श्रद्धालु दिनभर प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी परिसर में भी बैठे हैं, ताकि यात्रा शुरू होने पर वे तुरंत भवन की ओर प्रस्थान कर सकें।

बिहार के गांव काजीपुरा से अपने मित्रों के साथ कटड़ा पहुंचे शशि राज,प्रिंस कुमार, विकास कुमार और सचिन कुमार ने बताया कि वे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा आए हैं। इसी तरह, मध्य प्रदेश के भोपाल से आए रंजीत कुमार, संजय और प्रवीण ने कहा कि वे कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा सुचारु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।