
नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) के वाॅटर बर्ड एवियरी में दो पेंटेड स्टार्क पक्षी मृत मिले, जिनमें बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है। यह जानकारी 27 अगस्त को लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट से मिली है, जो भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस (एनआईएचएसएडी) से आई है। 28 अगस्त की शाम दोनों नमूनों ने बर्ड फ्लू के लिए पॉजिटिव पाए गए। चिड़ियाघर प्रशासन ने इसे गंभीर बताया है और सुरक्षित उपाय के तहत चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अतिरिक्त उपाय के तौर पर पक्षियों की निगरानी बढ़ाई गई है और अन्य संक्रमित पक्षियों को अलग-थलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।