
जांजगीर चांपा। आम आदमी पार्टी जांजगीर के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप ने कहा कि किसानों की समस्याओं को राज्य सरकार जानबूझकर अनदेखा कर रही है जिससे कि उपज कम हो और सरकार को कम खरीदी करना पड़े, खाद की कमी, कालाबाजारी , जमाखोरी जिले में चरम पर है जिससे किसानों पर बढ़ते बोझ के खिलाफ 1 सितंबर 2025 को कचहरी चौक जांजगीर में एकत्र होकर सभी लोग कलेक्ट्रेट की ओर रवाना होंगे, सरकार के इस तानाशाही और अव्यवस्था के खिलाफ किसानों में असंतोष और गुस्सा है।
आम आदमी पार्टी जांजगीर के सचिव विनय गुप्ता ने बताया कि किसान सिर से लेकर पैर तक कर्ज में डूबा हुआ है और ऐसे नाजुक समय पर खाद, यूरिया उपलब्ध ना होने पर किसानों की समस्या को कई गुना बढ़ा दिया है, आज मजबूरी में किसानों को 266 का यूरिया 1000 में और 1350 का डीएपी 2000 रुपए से भी ज्यादा दाम में खरीदना पड़ रहा है जो पहले ही कर्ज में दबा हुआ है वो गरीब किसान इतनी बढ़ी हुई कीमत पर खाद की खरीदी करने में सक्षम नहीं है बारिश के समय में खाद की अनुपलब्धता से फसल का उत्पादन कम होगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होगी यदि सप्ताह भर में खाद की आपूर्ति सामान्य नहीं होती है तो फसल का बर्बाद होना तय है संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिकारों की लड़ाई में सडक़ से संसद तक साथ खड़ी है इसलिए कुंभकर्ण सरकार को जगाने के लिए शोर करना जरूरी है।लोकसभा सचिव राजेश पुरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि किसानों की आवाज उठाने के लिए धरना प्रदर्शन में प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा जी प्रदेश महिला विंग़ अध्यक्षा श्रीमती मिथिलेश बघेल जी समेत किसानों के साथ सभी जिले के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।