जांजगीर चांपा। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में विद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेश यादव के मार्गदर्शन में किड्स जोन का हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह श्रीमती सुकन्या सिंह के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती रंजना यादव की अध्यक्षता एवं श्रीमती सरिता ठेठवार , श्रीमती चंचला मिश्रा तथा डॉ.अर्चना यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किड्स जोन का विधिवत शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं सोनाली श्रीवास्तव, भावना यादव, अंकुर राठौर, लकी साहू द्वारा आरती, तिलक एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर को तोरण एवं रंग – बिरंगे बैलून से सजाया गया था । नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार से किड्स जोन तक दोनों तरफ पंक्तिबद्ध खड़े होकर अतिथियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। अतिथियों ने उन्हें सुभाशीष के साथ चॉकलेट प्रदान किया। किड्स जोन के उद्घाटन अवसर पर विद्यालयीन छात्र – छात्राओं का उत्साह अभूतपूर्व था । ज्ञानोदय स्कूल परिसर में किड्स जोन का उद्घाटन किया गया जिसमें स्विंग, स्लाइडर ,मेरी गो राउंड , सी सा ,मंकी बार, इत्यादि मनोरंजक सामाग्री लगाई गई। विद्यालय परिवार के इस पुनित कार्य के लिए अतिथियों द्वारा सराहना की गई। अपने सारगर्भित उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुकन्या सिंह ने इसे बच्चों के मनोरंजन और स्वस्थ मानसिकता के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में संस्कार और सदाचार का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती रंजना यादव ने छात्र – छात्राओं के शारीरिक विकास के लिए इसे उपयोगी बताया । विशिष्ठ अथिति श्रीमती सरिता ठेठवार ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय के लिए झूले एवं अन्य मनोरंजक सामाग्री का आनंद लेकर अपनी मानसिक थकान मिटा सकते हैं। ये पढ़ाई के साथ-साथ खेल और शारीरिक दृष्टिकोण से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.सुरेश यादव ने कहा कि किड्स जोन का उद्देश्य नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं के विद्यालयीन मानसिक और शारीरिक थकान से निजात दिलाकर मनोरंजन के माध्यम से खुशनुमा वातावरण विकसित करना है। भविष्य में आवश्यकता अनुसार हम और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे । सभी छात्र-छात्राओं को ढेर सारा प्यार और विद्यालय परिवार की ओर से बहुत – बहुत शुभकामनाएं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीना यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी प्रतिभा यादव सहित शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कार्यालयीन स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा।