
रायपुर। NHM के 16 हजार से अधिक कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पखवाड़े भर से आंदोलन में है। पूरे प्रदेश भर में एनएचएम के कर्मचारी अलग-अलग तरीके से धरना , प्रदर्शन , आंदोलन कर सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचने में लगे हुए हैं । इनकी प्रमुख मांगे नियमितीकरण, संविलियन, ग्रेड पे, और लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय बघेल ने NHM के कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही है।
भाजपा के सांसद विजय बघेल ने उनकी मांगों का समर्थन किया है, वो भी सरकार के नुमाइंदे हैं । अब जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने भी एनएचएम के कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है उसके बाद से इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा रही है । कांग्रेसी अब इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहे है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत शनिवार शाम जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने मशाल रैली और कैंडल मार्च निकाला। यह रैली डीएनके मैदान धरना स्थल से शुरू होकर सामुदायिक भवन, कांग्रेस भवन होते हुए अम्बेडकर चौक पर जाकर समाप्त हुई।