रुद्रप्रयाग।  जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भूस्खलन व अतिवृष्टि की की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। सारी-सणगू मोटर मार्ग के पास स्थित तल्ली सिन्द्रवाणी गांव में शनिवार देर रात जो कुछ हुआ, उसने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए।

आधी रात को अचानक तेज गर्जना और मूसलधार बारिश के बीच गांव में घरों में दरारें आ गईं, खेत-खलिहान बह गए और लोग दहशत में अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए। वहीं ऊखीमठ के चिलोँड गांव में भी भूस्खल से भारी नुकसान पहुंचा है, दो गाय व दो भेड़ मलबे में दब गए।गत रात्रि को हुई तेज बारिश से तल्ली सिन्द्रवाणी में भारी नुकसान हुआ।

यहां के ग्रामीण हरीश बिष्ट ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन शनिवार रात जो हुई बारिश से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। तेज गर्जना के साथ हुई वर्षा के कारण कई घरों में बड़ी दरारें आ गईं। खतरे को भांपते हुए सभी ग्रामीण अंधेरे में ही घरों से निकलकर बाहर आ गए। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया और ग्रामीणों ने भय और असुरक्षा के बीच पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई।