कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती) के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में खेल दिवस के दूसरे दिन 30 अगस्त को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बैकुण्ठपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बैकुण्ठपुर और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय महलपारा के बीच रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय महलपारा ने विजय प्राप्त किया। तीसरे दिवस सायकल रैली का आयोजन खेलो इण्डिया लघु केन्द्र बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम तलवापारा बैकुण्ठपुर से कुमार चौक होते हुए लघु केन्द्र बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम बैकुण्ठपुर तक आयोजन किया गया जिसमें स्कूली एवं बैडमिंटन एकेडमी के छात्र-छात्रा एवं क्षेत्रीय नगरवासी सम्मिलित होकर आम नागरिकों को स्वस्थ एवं फिट होने हेतु प्रेरित किया गया।