बेंगलुरू, 0२ सितम्बर ।
कर्नाटक के बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर की जिंदा जलाकर हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले कार सवार लिव-इन पार्टनर का पीछा किया। फिर सिग्नल पर गाड़ी रुकवाकर पेट्रोल छिडक़ दिया। घटना शनिवार की है।कार में कुल तीन लोग सवार थे। महिला कार से निकलकर भागी तो आरोपित ने उसका पीछा किया। उस पर और पेट्रोल डाला और लाइटर से उसे आग लगा दी। महिला 60 प्रतिशत झुलस चुकी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित 50 वर्षीय वि_ल एक कैब ड्राइवर और शराब पीने का आदी है। मृतक महिला का नाम वनजाक्षी था। वह 35 साल की थी।दोनों लगभग चार साल पहले लिव-इन रिलेशनशिप में थे। एफआईआर के अनुसार वनजक्षी तीन साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और अपने बेटे के साथ अकेली रह रही थी।