नईदिल्ली, 0२ सितम्बर ।
आप में से कई लोगों को बीते कुछ दिनों में एक मेल जरूर मिला होगा, जिसमें आपसे अपना ई-पैन डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन ऐसे किसी भी मेल पर क्लिक करने से पहले सावधान हो जाइए। वरना एक गलती से आप अपना सब कुछ गंवा बैठेंगे। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संबंध में एक चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, लोगों को आयकर विभाग के फर्जी नाम से आने वाले मेल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस मेल में लोगों को ई-पैन डाउनलोड करने की सुविधा देने का दावा किया जा रहा है।आयकर विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह ईमेल के माध्यम से किसी से भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता। विभाग की तरफ से किसी के बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड या अन्य फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म के लिए पिन नंबर, ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगा जाता।पीआईबी ने कहा है कि ऐसे फर्जी मेल आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं और फिशिंग के जरिए आपके डिवाइस से छेड़छाड़ की जा सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसी किसी भी मेल का न तो उत्तर दें, न ही इसमें लगे अटैचमेंट खोले, क्योंकि यह वायरल हो सकता है। कई बार जालसाज आयकर विभाग की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर भी लोगों को चूना लगाने का प्रयास करते हैं।
किसी भी ब्राउजर में संदिग्ध लिंक को न खोले और न ही कोई एप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। आयकर विभाग से असंबंधित फिशिंग ईमेल द्बठ्ठष्द्बस्रद्गठ्ठह्लञ्चष्द्गह्म्ह्ल-द्बठ्ठ.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर रिपोर्ट किए जा सकते हैं।