
चिरमिरी। एस ई सी एल द्वारा वार्ड क्र 8 की बिजली काट दी ,दो दिनो से अंधेरे में रात बिताने वाले रहवासी मज़बूर होकर ,सडक़ों पर उतरे मोहल्लेवासी। चिरमिरी के कोरिया कालरी में विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से एस ई सी एल पर निर्भर है लेकिन एस ई सी एल द्वारा कोरिया के एक हिस्से की बिजली काटी गई ,रहवासियों के पास दुसरा विकल्प न होने के कारण परेसानी बढ़ गई है घटना की ख़बर से समुचे कोरिया कालरी में दहशत का माहौल बना हुआ है । लोग अटकले लगा रहे कि यदि एस ई सी एल समूचे क्ष्रेत्र की बिजली काट देगा तो क्या होगा। घटना की ख़बर मिलते ही शहर के प्रथम नागरिक महापौर राम नरेश राय क्षेत्र में पहुंचे और लोगो की परेशानी सुनी लेकिन तत्काल राहत देने में वो असहाय दिखे ,फिर भी उन्होंने आस्वाशन दिया कि जल्दी ही छग राज्य विद्युत मंडल की बिजली व्यवस्था की जायेगी,एस ई सी एल के जानकार बातते है कि पहले कंपनी का बैंकर रहने के कारण इस मोहल्ले को बिजली सप्लाई दी गई थी लेकिन बैंकर कट जाने के कारण रेलवे के रास्ते पार कर बिना अनुमति बिजली नही दी जा सकती इस वजह से कार्यवाह की गई। घटना को ले कर जनाक्रोश भडक़ गया है लोग आपने घरो से निकल कर सडक़ो पर प्रदर्शन करने लग रहे बिजली दो बिजली के नारे से सडक़ो को जाम कर लोग बैठें है।