कोरबा। शहर के प्रमुख मार्गों में से एक गौ माता चौक से उरगा जाने वाली बायपास रोड इन दिनों राखड़ ढोने वाले भारी वाहनों से बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। रोजाना सडक़ पर ओवरलोडेड ट्रक खड़े रहने से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। सडक़ और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। इससे आम जनता, विशेषकर स्कूली वाहन और एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं भी फंस जाती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। सडक़ पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। आए दिन मोटरसाइकिल और कार चालकों को हादसों का शिकार होना पड़ता है। इसके बावजूद आरटीओ प्रशासन राखड़ ट्रकों की ओवरलोडिंग और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने से कतराता नजर आ रहा है।लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय रहते ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही पर लगाम नहीं लगाई गई तो बायपास रोड पूरी तरह से जाम और खतरनाक मार्ग में तब्दील हो जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से तत्काल पहल कर समाधान की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।