
जांजगीर-सक्ती। टेमर के वार्ड क्रमांक-01, 13 और 14 के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। इलाके में लगे ट्रांसफार्मर से एक निजी मोबाइल टावर को स्थायी रूप से जोड़ दिया गया है। इसके कारण पूरे गांव में लो वोल्टेज और घंटों की बिजली कटौती हो रही है। गांव के मोहल्लों में बिजली की हालत बहुत खराब हो गई है। दिन-रात बिजली की आंखमिचौली चल रही है। कभी वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखा भी नहीं चलता, और कभी 3-4 घंटे तक बिजली पूरी तरह बंद हो जाती है। स्थानीय निवासी भरतलाल देवांगन, शंकर लाल बारै, संतोष कुमार देवांगन सहित कई लोगों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है।
उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर पर जबरदस्ती लोड डालकर गांव को अंधेरे में डुबो दिया गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एक ग्रामीण ने नाराजगी जताते हुए कहा, हमारा हक छीना जा रहा है और हम चुप नहीं बैठेंगे।