
श्रीनगर। बिहार चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। दोनों विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा, साथ ही 14 नवंबर को मतों की गणना होगी। बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव 2024 में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा था। दोनों सीट से उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने बडगाम से इस्तीफा दे दिया और गांदरबल से विधायक बने रहे। अब बडगाम सीट पर उपचुनाव होगा।