जांजगीर-चांपा। नवरात्रि एवं दशहरा देखने निकले युवक का रास्ता रोककर स्कूटी लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला मुलमुला थाना का है। इस संबंध में मुलमुला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार 9 अक्टूबर की दरमियानी रात आदित्य पाटले निवासी भगवानपाली थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 2 अक्टूबर को वह अपनी स्कूटी से शिवरीनारायण दशहरा और नवरात्रि मेला देख वापस आ रहा था। इस दौरान रात्रि करीबन 11.30 बजे कोसा मेन रोड पर पहुंचा, तो मुलमुला क्षेत्र के ग्राम कोसा निवासी पुष्पराज गुप्ता उम्र 20 वर्ष एवं विशाल सिदार द्वारा रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर स्कूटी को लूट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए और मौके से फरार हो गए जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों रायपुर तरफ होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से धारा 115 (2), 296, 309 (4), 3(5) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, प्रधान – आरक्षक राजमणी द्विवेदी, प्रधान – आरक्षक बलबीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।