
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद अब सियासी गलियारों में सबसे बड़ा सवाल सीट बंटवारे को लेकर उठा रहा है। दोनों ही गठबंधनों में इसे लेकर अभी तक हलचल बढ़ी हुई है। बीते रोज देर रात से बिहार के गांवों में और पटना की सडक़ों पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई दिखाई दे रही है। इसका असर सोशल मीडिया पर दिख रहा है। एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद भी कौन कहां से लड़ेगा, इसे लेकर खींचतान बनी हुई है। बहरहाल, मंगलवार सुबह एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने मोर्चा संभाला और कहा कि ऑल इज वेल। ऐसे में नेताओं के रिएक्शन से सियासी गलियारों में चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।