
क्षेत्र में अपराध व नशे का फैलता जाल जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा
लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से दहशत में क्षेत्रवासी
चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा कॉलरी क्षेत्र के अंतर्गत अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी के बाद अब लूट की वारदातों ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
मंगलवार की रात वार्ड क्रमांक 14, जो अब तक नगर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता था, वहां ज्वेलरी व्यवसायी जैनुद्दीन मंडल उर्फ कोची पर तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने लूट का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार, जोया ज्वेलर्स के संचालक जैनुद्दीन मंडल रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लेकर बाइक सेअपने घर लौट रहे थे। दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर उनका घर है घर के करीब 20 मीटर की दूरी तक पहुंचने पर और घर से 20 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर अचानक तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अचानक डंडों से किए गए हमले में मंडल घायल होकर बाइक सहित नाली में गिर पड़े। इसी बीच उनका सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग भी नाली में गिर गया, जिसे हमलावर देख नहीं पाए और वे लगातार उन पर प्रहार करते रहे।जैनुद्दीन मंडल के जोर-जोर से शोर मचाने पर उनकी पत्नी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। घायल जैनुद्दीन मंडल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतनी घनी आबादी वाले और शहर के केंद्र में स्थित वार्ड में इस तरह की लूट की घटना बेहद चिंताजनक और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न चिन्ह है।सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद चर्चा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से ड्रग्स, इंजेक्शन, गांजा और अवैध शराब का कारोबार तेज़ी से बढ़ा है। यही नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इन अवैध गतिविधियों के प्रति जानबूझकर आंखें बंद किए हुए अंजान बने हुए हैं जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है शिवपुर चर्चा जैसे नगर क्षेत्रों में यदि इस प्रकार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहीं, तो आम नागरिकों और व्यापारियों में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जाएगी। अब यह समय है कि प्रशासन जागे, नहीं तो अपराध और नशे का गठजोड़ पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को निगल जाएगा।