जांजगीर। सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि और यातायात नियमों के लगातार हो रहे उल्लंघनों को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान पुलिस ने तीन शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए गए। चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा तेज गति गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, मोटरसाइकिल में ट्रिपलिंग करना और अन्य नियमों की अनदेखी करने वाले कुल 37 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी से समन शुल्क वसूला गया है।
वहीं एक दूसरी घटना में खनिज विभाग के उडऩदस्ते ने रात में करही, डभरा और चन्द्रपुर क्षेत्र से रेत और चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते 4 हाइवा और दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। उनके खिलाफ छग गौण खनिज नियम 2015 और खान व खनिज(विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सक्ती जिले के खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।