
नई दिल्ली। पटियाला हाउस स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने वसंत कुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। शुक्रवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आदेश दिया।
इससे पहले आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।