
कोरबा – दीपावली की रौनक चरम पर है और इसी के साथ प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी फटाका बाजार सजा है। रंग-बिरंगे और आकर्षक पटाखों की जगमगाहट से पूरा स्टेडियम क्षेत्र रोशन हो उठा है। लगभग 137 दुकानें तैयार की गई हैं, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के पसंदीदा पटाखों की विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है।
फटाका संघ के अश्वनी मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। प्रत्येक दुकान में फायर इक्विपमेंट, रेत से भरी बाल्टियाँ रखी गई हैं, वहीं नगर निगम और दमकल विभाग की टीमें चौबीसों घंटे मौके पर मौजूद रहेंगी। संघ की ओर से निजी गार्डों की तैनाती भी की गई है ताकि बाजार में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
इस वर्ष पटाखों के दामों में 7 से 8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि इसके बावजूद खरीदारों में उत्साह बना हुआ है। बाजार में कई नई वैरायटी के आधुनिक और आकर्षक पटाखे आए हैं, वहीं पिछले वर्षों में लोकप्रिय रहे ‘रॉकेट’, ‘चक्री’, ‘अनार’ और ‘फुलझड़ी’ जैसी पारंपरिक सामग्री भी लोगों को खूब लुभा रही है।
दीपोत्सव का माहौल बनते ही बच्चों और युवाओं में खरीदारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। शाम होते ही स्टेडियम परिसर पटाखों की रौनक से चमक उठता है और पूरा क्षेत्र दीपावली की उमंग में सराबोर नजर आता है।