हादसे में दुपहिया चालक को आई चोटें
कोरबा। एसईसीएल रोड पर रविवार सुबह हुए एक्सीडेंट में एक्टीवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कार ने टक्कर मार दी। कुछ लोगों की सहायता से पीडि़त को अस्पताल भिजवाया गया। मानिकपुर पुलिस ने बताया की इस घटना की शिकायत हमारे पास नहीं आई है।
रविवार को सुबह 11 बजे के लगभग यह घटना जयप्रकाश कालोनी मुख्य मार्ग स्थित ओल्ड पूजा पंडाल के ठीक सामने घटित हुई। बताया गया कि यहां व्हाईट रंग की एक्टीवा पर सवार होकर चालक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त हुआ की एक्टीवा चालक गाड़ी से गिरकर सडक के किनारे फेंका गया। उसकी एक्टीवा का वाईजर और अन्य हिस्से चकनाचूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को काफी चोटें आई है। आनन-फानन में उसे कोरबा के एक प्राईवेट हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में पीडि़त पक्ष या प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से मानिकपुर चौकी को इस बारे में अवगत नहीं कराया गया जो घटनास्थल से 200 मीटर की दूर है। यह बताना आवश्यक होगा कि हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों के लिए सरकार ने एक स्कीम शुरू की है और इसके तहत वे 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के पात्र होंगे। इतना सब कुछ होने के बाद भी पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाने के मामले इक्का-दुक्का आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभी भी लोगों के मन में यही धारणा बनी हुई है कि अगर वे पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाते हैं तो पुलिस उन्हें परेशान कर सकती है।