
अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन ने ग्राम कटघरी में बच्चों को मिठाई और पटाखे बांटकर उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाया और खुशियां बांटीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि त्योहार का मतलब खुशियां बांटना है, और हमारी संस्था वेल विशर फाउंडेशन देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर खुशियां बांटने का प्रयास करती है।
आज बच्चों को मिठाई और पटाखों का वितरण किया गया। संस्था के सदस्य दीपक साहू ने बताया कि संस्था वर्ष 2016 से लगातार जरूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े, मिठाई और चॉकलेट का वितरण कर उनके त्योहारों में खुशियां लाने का प्रयास कर रही है। संस्था के सदस्य प्रेम निलमकर और मोहन कश्यप ने जानकारी दी कि, संस्था द्वारा मिट्टी के दीयों और लोकल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, श्रीपाल सिंह, सतीश मानिकपूरी, सौरभ सिंह, शरद सिंह तथा रामकुमार केवट, रूपेश कंवर, त्रियुगीनारायण पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।