
सक्ती। सक्ती क्षेत्र अंतर्गत आबकारी वृत्त के जामपाली गांव में महिलाओं द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले व्यक्तियों को कई बार समझाइश दी गई, किंतु ग्राम पंचायत की चेतावनी के बावजूद कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार बंद नहीं किया गया। इससे अन्य गांवों से लोग आकर जामपाली में शराब का सेवन करने लगे, जिससे गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित होने लगा।
इस स्थिति को देखते हुए ग्राम की महिलाओं ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को एक आवेदन सौंपा। आवेदन के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने महिला समूह के साथ मिलकर संदिग्ध शराब कारोबारियों के घरों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान भोपाल भारद्वाज पिता रामचरण के घर से चार प्लास्टिक पाउच में कुल दो लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी ने महिला समूह के समक्ष यह स्वीकार किया कि वह प्रत्येक पाउच 30 रुपए में बेचता था। उसने आगे से शराब न बनाने और न बेचने का लिखित व मौखिक रूप से वादा किया।