
कोंडागांव। दीपावली की रात राजधानी कोंडागांव के जय स्तंभ चौक के पास स्थित आराध्यम कपड़ा शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे शोरूम में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी घबराकर बाहर निकल गए। घटना के दौरान शोरूम में व्यापार जारी था, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोंडागांव दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी और स्थानीय लोग एकजुट होकर स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटे रहे। कोंडागांव के प्रभारी तहसीलदार अंकुर रात्रे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शोरूम की छत पर रखे कागज के खाली गट्टों पर किसी फटाके की चिंगारी गिरने से आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि इस कारण आग तेजी से फैल गई, लेकिन समय पर दमकल की कार्रवाई से बड़ी क्षति और जनहानि टल गई। आग लगने के बाद शोरूम से उठते धुएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल टीम की तत्परता और कुशल प्रबंधन से आग पर काबू पाया गया और स्थिति सामान्य हुई।